Educational Tour of Sociology Department
संस्था के प्राचार्य डाॅ.श्रीमती सुमन सिंह बघेल के निर्देश पर एम.ए. समाजशास्त्र के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की 15 छात्राओं को लेकर विभाग प्रमुख डाॅ.जी.पी.रात्रे, श्री एस.एन.वानखेड़े (सहायक प्राध्यापक) तथा कु.गीता साहू सहा.प्रा.जनभागीदारी द्वारा आदिवासी बाहुलय ग्राम - सेमबांधा, विकासखण्ड अम्बागढ़ चैकी दिनांक 27.01.2020 को शैक्षणिक भ्रमण के तहत सामाजिक जागरूकता को लेकर ग्राम की सरपंच, सचिव, पंच एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता, पारिवारिक समस्याएं घरेलू हिंसा, शिक्षा, रोजगार, वैवाहिक स्थिति आदि पर सार्वजनिक मंच पर एकत्रित कर जागरूकता उत्पन्न किया गया । महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा इन्ही विषयों पर घर-घर जाकर सर्वे कर जानकारी एकत्रित की गई। परिणामतः गांवों में अभी भी लगभग 50 प्रतिशत व्यक्ति ही शिक्षा की ओर सुकाव पाया गया । ग्राम में विगत 15 वर्षो से महिला सरपंच का प्रतिनिधित्व प्राप्त है । स्वसहायता समूह गठिन होने के कारण स्व रोजगार तथा बदलाव के क्षेत्र में महिलाएं सक्रिय नजर आयी ।