// महाविद्यालय में ‘‘पिन्काथोन‘‘ का आयोजन //
राजनांदगांव: शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को प्रातः 06ः30 बजे 3 कि.मी. पिन्काथोन रेस का आयोजन किया गया। यह दौड़ कमला काॅलेज से प्रारम्भ होकर राणा प्रताप चैक, आर.के.नगर होते हुए जी.ई.रोड से वापस कमला काॅलेज में समाप्त हुई ।
उक्त प्रतियोगिता का अयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में क्रीड़ा विभाग एवं महिला प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया । जिसमें तीन आयु वर्ष में प्रतियोगिताएं हुई - 18 से 25, 26 से 45 एवं 46 के ऊपर । प्रतियोगिता में फ्लैग आॅफ माननीय श्रीमती हेमादेशमुख, महापौर, नगर पालिक निगम, राजनांदगांव एवं महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष के द्वारा किया गया ।प्रतियोगिता में कुल 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें सबसे ज्यादा 70 प्रतिभागी 26 से 45 आयु वर्ग वर्ग के थे । प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार है -
18 से 25 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम - कृतिका धुर्वे, द्वितीय - पूनम चन्द्रवंशी, तृतीय -मैनो
26 से 45 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम - भारतीय साहू, द्वितीय - प्रज्ञा चितलांगिया, तृतीय - हनी जैन
46 से ऊपर के आयु वर्ग में प्रथम - वर्षा बग्गा, द्वितीय - रोजी भाटिया, तृतीय - ज्योति जैन ।
उक्त प्रतियोगिता राजनांदगांव रनर के सहयोग से सम्पन्न हुआ । जिसमें नवीन जैन, अर्पित जैन, आकाश जैन, निंकुज सिंघल, डाॅ.शिरिश अग्रवाल, श्रीमती प्रियंका श्रीरंगे एवं अन्य लोगों का सहयोग उमेश सरहानीय रहा। प्रतियोगिता के पश्चात् पारूल श्रीवास्तव के द्वारा एरोबिक्स कराया गया जिसमें सभी लोगों ने आनंद लिया ।