// कमला काॅलेज में ‘‘महिला सम्मान समारोह‘‘ //
राजनांदगांव: शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव की एल्युमनि वेलफेयर एसोसियेेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में ‘‘महिला सम्मान समारोह‘‘ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर आमंत्रित अतिथियों का तुलसी पौधा भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में एल्युमिनी वेलफेयर एसोसियेशन की अध्यक्ष श्रीमती शारदा तिवारी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि महापौर माननीय श्रीमती हेमादेशुख जी के मुख्य अतिथि के गरिमामय उपस्थिति से हम हर्षित है । उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उपस्थित भूतपूर्व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय में मुझे और आपको अध्ययन करने का अवसर मिला, गुरूजनों के मार्गदर्शन से आज हम उन्नति के पथ पर अग्रसर है । मेरा अनुरोध है कि सभी एलुमनी काॅलेज से जुड़े और काॅलेज के विकास में सहभागी बनें एवं आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी बनने का आव्हान किया ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.श्रीमती सुमन सिंह बघेल ने ‘‘महिला सम्मान समारोह‘‘ कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं सभी भूतपूर्व छात्राओं से महाविद्यालय में सक्रिय सहभागिता निभाने और शत-प्रतिशत सहयोग करने की अपील की ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती हेमादेशमुख मेयर, राजनांदगांव ने नारी शक्ति पर अपने विचार रखे । काव्यांजलि में उन्होंने कहा कि ‘‘सारा आसमां तेरा है बढ़ते चल, बढ़ते चल‘‘ । उन्होंने नारी शक्ति को उन्नति के चरमोत्कर्ष पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया ।
अध्यक्ष श्रीमती शारदा तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या देश पाण्डेय, सचिव डाॅ.श्रीमती सुमन सिंह बघेल, सहसचिव डाॅ.सोनल मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्रीमती वर्षा अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सुश्री शीतल पारख, सुश्री सीमा डोल्हे, सुश्री भारती गौते, श्रीमती रूचि जैन ने सम्मान श्रृंखला में श्रीमती हेमा देशमुख मेयर राजनांदगांव, श्रीमती लता युगल, उर्वशा डिप्टी कलेक्टर राजनांदगांव, श्रीमती सुरेशा द्विवेदी एडिशनल एस.पी. राजनांदगांव, श्रीमती रेणु प्रकाश प्रोग्राम आफिसर राजनांदगांव जिला, डाॅ.श्रीमती सुमन सिंह बघेल प्राचार्य, सुश्री आबेदा बेगम, सहायक प्राध्यापक, डाॅ.हरप्रीत कौर गरचा, सहायक प्राध्यापक शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव का सम्मान शाल, श्रीफल भेंट कर एवं साफा से किया और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।
इस कार्यक्रम का सफल, प्रभावशाली, रोचक संचालन सुश्री शीतल पारख ने किया ।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.श्रीमती सुमन सिंह बघेल का सम्मान अध्यक्ष श्रीमती शारदा तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या देश पाण्डेय, सहसचिव डाॅ.सोनल मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्रीमती वर्षा अग्रवाल और महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्रा श्रीमती वर्षा शर्मा सब इंसपेक्टर पी.टी.एस. राजनांदगांव जिन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक के लिए चयनित होने पर तथा सदस्य सुश्री शीतल पारख, सुश्री सीमा डोल्हे, सुश्री भारती गौते, श्रीमती रूचि जैन का सम्मान किया ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भूतपूर्व छात्राएं एवं समस्त महाविद्याल स्टाॅफ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व विद्यार्थी संघ प्रभारी डाॅ.हरप्रीत कौर गरचा सहायक प्राध्यापक ने किया । आभार प्रदर्शन एल्युमिनी वेलफेयर एसोसियेशन की उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या देश पाण्डेय ने किया ।